सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। संत नगरी थांदला में संयम के पथ पर अग्रसर होने के लिए दो और आत्माएं बढ़ रही है। इनमें मुमुक्षु ललित भंसाली और मुमुक्षु नव्या शाहजी शामिल है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर यह दोनों आत्माएं संयम मार्ग पर अग्रसर होगी। इसी के साथ संत नगरी थांदला में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी।
संत नगरी थांदला में सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए, बोहरा समाज के अली हुसैन नाकेदार, हुसैन नाकेदार, मुकर्रम बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा द्वारा संयम पथ पर अग्रसर दोनों मुमुक्षु का निज निवास पर शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर स्वागत किया।
दोनों ही मुमुक्षु ने बोहरा समाज के परिवार से बात करते हुए कहा कि विश्व के कल्याण के लिए सामाजिक एकता को बनाए रखना आश्यक हैं।
प्रत्येक मनुष्य को स्वार्थ से उपर उठकर समाजहित और देशहित में कार्य करना होगा। तभी विश्व की प्रगति होगी और खुशहाली बनी रहेगी।