सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आगामी 30 अप्रैल को जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करने जा रहे मुख्य ललित भंसाली का शुक्रवार को छुट्टा यूनियन मजदूर संघ द्वारा बहुमान किया गया।
इस अवसर पर छुट्टा यूनियन मजदूर संघ के पदाधिकारियो ने मुमुक्षु ललित भंसाली का शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर बहुमान किया।
बहुमान के बाद मुमुक्षु ललित भंसाली ने उपस्थित संघ के पदाधिकारियो और सदस्यों से कहा कि हमें कुरीतियों, व्यसनों से दूर रहना चाहिए। यह बुराई का मार्ग है। अहिंसा का मार्ग अपना कर हम सभी को महावीर के रास्ते पर अग्रसर होना चाहिए। भंसाली ने संघ के पदाधिकारियो को बताया कि वह प्रतिदिन सैकड़ो श्रमिकों के संपर्क में रहते हैं। वह श्रमिकों से भी व्यसनों कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान करें। ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर छुट्टा यूनियन मजदूर संघ के राजू परमार, कमलेश परमार, पूंजा गणावा, चिमन भाई, शीतल भाई, जानू बारिया, मोहन गरवाल, भरत चौहान, राजु बारिया, धन्ना गणावा, कमलेश मेडा, बहादुर बबेरिया, कारण भूरिया, दिनेश पाल आदि उपस्थित थे।