सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 12 अप्रैल को थांदला में हनुमान जयंती का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर हनुमान मंदिरों में तैयारी की जा रही है।
नगर के अति प्राचीन श्री हनुमान अष्ट मंदिर बावड़ी में श्री कष्टभंजन देव मंडली द्वारा धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। वहीं नगर की सीमा पर स्थित तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर पर भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।इसके अलावा नगर के एक अन्य छोर पर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जानकारी देते हुए श्री कष्टभंजन देव मंडली के सदस्य ने बताया कि श्री हनुमान अष्ट मंदिर बावड़ी पर मंडली द्वारा भगवान की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार, सजावट कर छप्पन भोग लगाया जाएगा। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, भजन, प्रसादी और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
वहीं नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा उल्लेखनीय है कि खेड़ापति हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिरों में शामिल है। इन दिनों मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मंदिर समिति द्वारा भव्य मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं से सहयोग की भी अपेक्षा की गई है।
वहीं नगर के तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर पर भगवान की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार साज सज्जा और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होगा। इसके अलावा नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में दिन भर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।