सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। 5 मार्च को इंदौर अहमदाबाद रोड पर डीजे संचालकों द्वारा हाईवे पर कथित रूप से किए जा रहे चक्काजाम में पुलिस पर पथराव करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार 5 मार्च को झाबुआ हाईवे पर डीजे संचालकों द्वारा डीजे के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को लेकर चक्काजाम किया गया था। इस जाम को खुलवाने के लिए पहुंची थी। लेकिन पुलिस पर कतिपय डीजे संचालकों ने पथराव किया था। 10 अप्रैल को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अंकुश पिता हेमराज डामोर निवासी करडावद डीजे लेकर गुजरात की तरफ जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी अंकुश को गिरफ्तार किया गया है।