पेटलावद रोड स्थित वर्धमान स्थानक भवन में बुधवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की ओ से विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन किया गया। गौरतबल इस वैश्विक कार्यक्रम में भारत सहित दुनिया के 108 देशों के लोगों नें एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किये। यह आयोजन विश्व में शांति, सौहार्द और आत्मशुद्धि के उद्देश्य से किया गया।
इसी कड़ी में बामनिया में भी सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप हुए। जिसमें लगभग 200 श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। संचालन श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष संदीप मांडोत ने किया। उदबोधन राजेश बम ने दिया। प्रभावना का लाभ मांडोत परिवार ने लिया।
आयोजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से दीप प्रज्ज्वलन के साथ की, जो जैन समाज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण रहा। सुबह 8.27 बजे प्रधानमंत्री मोदी के साथ सामूहिक नवकार महामंत्र जाप पुरे विश्व में हुआ।