सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। शादी समारोह में डीजे बजा रहे एक डीजे संचालक पर पिटोल पुलिस चौकी ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के लिए पुलिस को आता देख डीजे संचालक डीजे छोड़कर ही भाग गया। कार्रवाई में पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पिटोल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बड़ी बावड़ी में कचरा पिता खीमा बबेरिया के यहां शादी समारोह के दौरान आईसर गाड़ी क्रमांक जीजी 03 बीवाय 8855 के अंदर डीजे सिस्टम रखकर तेज ध्वनि से डीजे बज रहा है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो डीजे संचालक पुलिस को आता देख डीजे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वही पुलिस ने एक अन्य पिकअप वाहन में लगे डीजे को बैंड को मोडिफिकेशन कर उपयोग करने पर एमवी एक्ट के तहत 5 हजार समन भी वसूला है।