सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। बुधवार को झाबुआ पुलिस द्वारा चौंकाने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया गया। झाबुआ पुलिस ने किरायेदारों की सूची और जरूरी कागजात नहीं देने के अपराध के चलते एक मकान मालिक को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दडाधिकारी नेहा मीना और झाबुआ पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार निर्देशित किया गया था, कि जिन मकान मालिकों के मकान में किराएदार रह रहे हैं। उन मकानों के मालिक अपने किराएदारों के आधार कार्ड पहचान पत्र और अन्य जरूरी कागजात थाने में जमा करवाए। लेकिन मकान मालिक और आरोपी संजय पडियार द्वारा अपने 35 किराएदारों के संबंध में जरूरी दस्तावेज संबंधित थाने में उपलब्ध नहीं करवाए
जिसके चलते एसपी पद्म विलोचन शुक्ल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी रूपरेखा यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी आरसी भास्कर द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आरोपी संजय पडियार को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 237/2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। साथ ही पुलिस ने मकान मालिकों और दुकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने किराएदारों की सूची संबंधित थाने में जमा करवाए।