सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। 28 मार्च को ग्राम बड़ा सेमलिया निवासी 7 वर्षीय बालिका गुम हो गई। बालिका अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होना चाहती थी। लेकिन माता-पिता उसे घर छोड़कर ही चले गए।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुम बालिका रोशनी पिता पिंटू पारगी निवासी सेमलिया बड़ा (थाना कोतवाली) के माता पिता ग्राम बड़ा सेमलिया से मामेरा लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गांव


मछलियां जा रहे थे। गुमशुदा बालिका रोशनी कुछ समय बाद जिधर पिता की बाइक गई। उसके पीछे दौड़ती हुई चली गई। माता-पिता को इस बात का पता भी नहीं चला। उसके बाद से ही बालिका रोशनी घर पर वापस नहीं आई।
गुम बालिका के माता पिता ने शादी समारोह से जब वापस घर जाकर देखा तो बालिका रोशनी घर पर नहीं थी। आसपास क्षेत्र में तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं लगा।
यदि किसी को बालिका की जानकारी मिले तो तत्काल झाबुआ पुलिस को सूचना दे। बालिका के मिलने पर सूचनाकर्ता को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। थाना प्रभारी कोतवाली मोबाइल नंबर 7999991912 एवं कंट्रोल रूम झाबुआ मोबाइल नंबर 704 9140525।