सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला । 28 मार्च को कक्षा पांचवी और आठवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए।
जिसमें कक्षा संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। कक्षा पांचवी में दर्ज 81 में से 68 और कक्षा आठवीं में दर्ज 57 में से 41 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से अधिक अंक प्राप्त किए।
कक्षा पांचवी में अब्देअली बुरहानुद्दीन बोहरा ने 93%, आदित्य निलेश गढ़वाल ने 90.75%, और आरोही भरतकुमार पुरोहित ने 90.5% अंक अर्जित किए वहीं कक्षा आठवीं में ओजस अतुल सोनी ने 90.83%, जनिशा आदित्य शर्मा ने 89.66%, अनंत प्रफुल्ल पावेचा ने 88.5%, दिव्यान जतिन जैन ने 88.5%, साक्षी रामनरेश जायसवाल ने 86.3% और आदि प्रफुल्ल पावेचा ने 85.5% अंक हासिल किया
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया, वाइस प्रिंसिपल आदित्य शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की।
प्राचार्य ने कहा कि यह परिणाम आपकी मेहनत,लगन और पढ़ाई के प्रति समर्पण का फल है। इस शानदार उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई! आपकी यह सफलता न केवल आपके परिश्रम का प्रमाण है बल्कि भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा भी देती है।