श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर जल्द ही श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ के भव्य जिनालय का निर्माण होगा। उक्त जिनालय में शंखेश्वर पार्श्वनाथ के साथ ही नाकोड़ा भेरूजी, मणीभ्रदजी, पद्मावतीजी, राजेंद्रसूरीजी, गौतमस्वामीजी, हेमंद्रसूरीजी, जयप्रभविजयजी की प्रतिमा की स्थापना भी होगी। उक्त मंदिर के भूमिपूजन के लिए गुरूवार को रतलाम में विराजित गच्छादिपति आचार्यदवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्रसूरीश्वजी ने मंदिर के ट्रस्टियों व समाजजनों को भूमिपूजन का मर्हूत प्रदान किया।
इस अवसर पर तीर्थ गादिपति विवेक लुणावत, भूमि दानदाता जिनेंद्र बाफना, मुख्य परामर्शदाता भंवरलाल बाफना, अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, उपाध्यक्ष प्रवीण मेलीवार व मनोज बरबेटा, कोषाध्यक्ष मयंक बाफना, सहसचिव अजय मेहता ट्रस्टी मनीष नाहर, राजेंद्र मेहता, प्रदीप मोद, योगोश टांक, विकास मेहता व पवन राठौर, अशोक पटवा, अभय मूणत, सुनील पटवा, दिलीप चाणोदिया, जितेंद्र चोरड़िया, प्रितेश लुणावत पुष्पेंद्र चोरड़िया आदि समाजजन उपस्थित थे।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मयंक बाफना ने बताया कि उक्त भव्य जिनालय का निर्माण गच्छादिपति हितेशचंद्रसूरीश्वजी व दिव्यचंद्रविजयजी, वैराग्यवशविजय आदि ठाणा-3 की पावन निश्रा में तीर्थ गादिपति विवेक लुणावत के साध्यि में होगा। साधु मंडल का मंगलप्रवेश 1 अप्रैल होगा। वहीं 2 अप्रैल को भूमिपूजन व खनन मर्हूत होगा। दोनों ही दिन सकल जैन समाज की नवकारसी का आयोजन भी होगा।