रतलाम निवासी दीक्षार्थी बहन हर्षिता महेंद्र जैन की जयकार यात्रा एव बहुमान समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। जयकार यात्रा सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया से प्रारंभ होकर महावीर भवन स्थानक बामनिया पर समापन हुआ, जहाँ धर्मसभा का आयोजन हुआ।
मुमुक्षु बहन ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमे छोड़ने जैसा संसार, लेने जैसे संयम और पाने जैसा मोक्ष प्रत्येक व्यक्ति को रोज ये बात याद रखना चाहिए साथ ही दीक्षा मे पधारने की श्रीसंघ से विनती की। धर्म सभा में रेखा बहन गांधी, राजेश बम, अमृत जैन रतलाम, अंकिता मुथा, चहेती पटवा, सलोनी पटवा व बहु मंडल ने स्तवन उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुमुक्षु आत्मा का बहुमान विभिन संस्थाओ ने बहुमान किया जिनमें श्री संघ बामनिया, त्रिस्तुतिक संघ बामनिया,श्री शांतिनाथ जैन तीर्थ की पेढ़ी , बामनिया,तेरापंथ सभा बामनियाश्री, सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया व चाणोदिया परिवार द्वारा बहुमान किया गया। चाणोदिया परिवार द्वारा वीर पिता महेन्द्र जी जैन व वीर माता सूर्यकांता जी जैन के साथ ही 500 आयम्बिल की श्रीमती चंदनबाला पितलिया, वंदन पितलिया व प्रियल पितलिया का बहुमान किया गया। धर्मसभा का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संदीप मांडोत द्वारा किया गया।