सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के लिए मध्य प्रदेश की टीम हेतु पुरुष वर्ग में फास्ट बॉलर के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रायल पूरे प्रदेश में संभाग स्तर पर 4 मार्च और 5 मार्च को किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संभावित प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज की उपलब्धता के आकलन के लिए ओपन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है।
इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा निर्धारित है। जिसके अनुसार 1 सितंबर 2002 या उसके बाद और 1 मार्च 2006 से पहले हुआ है। वह खिलाडी इस ओपन ट्रायल में भाग ले सकेंगे।
इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभागीय क्रिकेट संगठन क्षेत्र के
अंतर्गत यह ट्रायल 4 मार्च को सुबह 9:30 पर होलकर स्टेडियम इंदौर में होगा।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ले जाना होगा। उक्त गतिविधि हेतु किसी भी खिलाड़ी को प्रवास, खान-पान, आवास हेतु मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन द्वारा कोई भत्ता सुविधा नहीं दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चयन होने पर खिलाड़ी प्रदेश टीम के रणजी ट्रॉफी के मैच खेल सकेंगे।