सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला के समीप गांव मदरानी में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
जानकारी के अनुसार मदरानी गांव के निवासी संतोष पिता जोगी डामोर उम्र 26 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगा ली। अपुष्ट जानकारी के अनुसार संतोष की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेघनगर शासकीय अस्पताल भेजा गया है। वहीं काकनवानी थाने में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।