सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। महाशिवरात्रि और होलिका दहन के मध्य थांदला में स्थित श्री तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर पर गड़ावदिया बालाजी धाम के पंडित श्रीधर बैरागी के मुखारविंद से एक मार्च से तीन मार्च तक तीन दिवसीय भव्य हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा।
तीन मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारा महाप्रसादी वितरित की जाएगी।
आयोजन में मुख्य रूप से श्री गड़ावदिया बालाजी धाम के पुजारी श्रीधर बैरागी रहेंगे।
बता दें कि थांदला का श्री तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनते जा रहा है। आस्था स्वरूप दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है।