थांदला। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 85 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किए गए। और शासन की योजना के तहत नी—क्षय मित्र बनाने हेतु नागरिकों, संस्थानों में जागरूकता लाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला देवेंद्र बराडिया, बीएमओ बीएस डावर, रजिस्टर निजी चिकित्सक संगठन के पदाधिकारी डॉ. फौजमल नायक और डॉ. हितेश नायक उपस्थित थे। जानकारी देते हुए बीएमओ बीएस डावर और सीनियर टीबी लेब सुपरवाइजर विकास वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार नी—क्षय मित्र बनकर क्षेत्र के 85 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया। मरीज को टीबी में बरतने वाली सावधानियां के बारे में बताया गया। साथ ही नी—क्षय मित्रों से अपील की गई कि वह नवीन मित्र बनाएं। जिससे जल्द से जल्द देश को टीवी मुक्त किया जा सके।