सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नवीन आधार कार्ड बनवाने, उनमें संशोधन करवाने, पीएम किसान, फार्मर रजिस्ट्री और अन्य ई केवाईसी कार्य हेतु इन दिनों नागरिकों को काफी परेशानी आ रही है। कम आधार केंद्र होने के कारण कई नागरिकों को आधार कार्ड बनवाने और उनमें सुधार करवाने के लिए कई कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
इसे ही देखते हुए कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 10 फरवरी से 21 फरवरी तक विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जाएंगे। जिससे नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दे कि इन कैंप में नवीन आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड में संशोधन करवाना, पीएम किसान, फार्मर रजिस्ट्री, प्रोफाइल पंजीयन, समग्र आईडी, ई केवाईसी आरओआर लिकिंग के लिए चिन्हित हितग्राहियों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, डेमोग्राफिक अपडेशन, बायोमेट्रिक अपडेशन आदि कार्य किए जाएंगे।