सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। समय सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करना जिले के तीन अधिकारियों को भारी पड़ गया। कलेक्टर द्वारा तीनों अधिकारियों पर 1हजार का अर्थदंड आरोपित किया गया। वहीं भविष्य के लिए सचेत भी किया गया, यह राशि तीनों अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार जमा करवानी होगी।
जानकारी देते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि 18 अक्टूबर को एमपी डिस्टिक पोर्टल पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आवेदनों को समय सीमा में निराकरण नहीं किए जाने से पोर्टल पर यह लंबित प्रदर्शित हो रही थी ।
जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों को जिनमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेघनगर राहुल वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी थांदला पप्पू बारिया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला देवेंद्र बराडिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए थे ।
संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जवाब और अभिलेखों के परीक्षण के बाद कलेक्टर नेहा मीना ने आवेदन के विलंब पर 1हजार प्रति अधिकारी को शास्ति अधिरोपित की है ।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को भविष्य के लिए सचेत किया गया। बता दें कि इन अधिकारियों को यह राशि अब एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार जमा करवानी होगी।