सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के युवक का चार्टर्ड अकाउंटेंट की मुख्य परीक्षा में चयन हुआ है। युवक लगातार 4 वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की रात को चार्टर्ड अकाउंटेंट के परीक्षा का परिणाम आया। युवक का बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट चयन होने पर परिवार और मित्रों में खुशी की लहर छा गई।
जानकारी के अनुसार रवि बृजवासी का चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में चयन हुआ है। रवि पिछले 4 वर्षों से इंदौर में रहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। रवि की प्रारंभिक शिक्षा थांदला में हुई। बता दें कि रवि के पिता रमेशचंद्र बृजवासी होटल व्यवसाई है। संघर्षमय जीवन के साथ होटल व्यवसाई रमेश बृजवासी ने अपने बच्चों का अध्यन पूर्ण करवाया। उल्लेखनीय है कि रमेश बृजवासी की एक पुत्री कामिनी बृजवासी दंत चिकित्सक है। वहीं रवि का चयन चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में हुआ है।
अपनी सफलता का श्रेय रवि अपने माता-पिता, गुरुओं और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं। रवि के चयन पर बृजवासी समाज, मित्रों, परिजनों में हर्ष है।