सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
पेटलावद। ग्राम पंचायत धोलीखाली में मृतक युवक का सम्बल कार्ड बनाकर सत्यापन भी कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि मामले में एक्शन लेते हुए झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पूरा मामला पेटलावद जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धोलीखाली का है। जहां 2 अगस्त 2024 को सुखराम पिता बाबू निनामा की मृत्यु हो गई। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। पंचायत सचिव अनारसिंह सोलंकी द्वारा मृतक व्यक्ति सुखराम के नाम से संबल 2.0 योजना के पोर्टल पर मृत्यु के 12 दिन बाद, 14 अगस्त को पंजीयन करवाया गया। 17 अगस्त को पंजीयन का सत्यापन भी हो गया और 21 अगस्त को मृतक का संबल कार्ड बनकर तैयार हो गया।
जबकि योजना के तहत जीवित व्यक्ति ही इसका प्राप्त है। लेकिन ग्राम पंचायत में मिलीभगत से मृतक व्यक्ति का संबल योजना में पंजीयन कार्ड बना दिया गया। पूरे मामले पर झाबुआ कलेक्टर ने कार्यवाही की हैं ।