सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मालवा प्रांत की नवीन कार्यकारिणी घोषणा की गई। सत्र 2024 – 25 के लिए प्रांत अध्यक्ष प्रो. मदन वसुनिया और प्रांत मंत्री दर्शन कहार को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुनर्निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष और नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री का स्वागत किया और झाबुआ नगर में स्वागत जुलूस भी निकाला। वही बुधवार को प्रांत मंत्री दर्शन कहार का थांदला नगर में मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन हुआ। प्रथम आगमन पर एबीवीपी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जिले के कार्यकर्ता करेंगे मालवा प्रांत का नेतृत्व । संगठन का शीर्ष नेतृत्व करने का मौका झाबुआ जिले के युवाओं को मिलने से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
जानकारी देते हुए प्रांत अध्यक्ष प्रो. मदन वसुनिया ने बताया कि यह जिले के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि प्रांत के शीर्ष नेतृत्व का दायित्व झाबुआ जिले को मिला है। हम जिले और प्रांत के विद्यार्थियों की आवाज बनकर उनकी छोटी सी छोटी समस्या को हल करने के लिए कटिबद्ध है।
प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने बताया कि संगठन की कार्यशैली, कर्तव्य और विचारधारा को हमारे द्वारा प्रत्येक शिक्षा परिसर तक पहुंचाने का लक्ष्य हैं।
थांदला में आयोजित कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री कृष्णपाल सिंह यादव, नगर अध्यक्ष करनसिंह सिंगाड़ ,पूर्व विभाग संयोजक प्रताप कटारा, भाग संयोजक विकास भूरिया , नगर मंत्री कपिश मैंड़ा, नगर उपाध्यक्ष प्रफुल्ल धमानियां सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।