सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। भाजपा सरकार की छात्रों और युवा विरोधी नीतियों से परेशान होकर झाबुआ जिले में अभाविप के सदस्यों सहित अन्य कई युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की है।
इस बात का दावा करते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार ने बताया कि अभाविप के जिला संयोजक एवं भाग संयोजक सहित 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर झाबुआ विधायक डॉ.विक्रांत भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी ने अभाविप छोड़कर एनएसयूआई की सदस्यता लेने वाले नवीन सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
बता दे की इनमें मुख्य रूप से अभाविप जिला संयोजक निलेश गणावा और विनोद गणावा शामिल है। यह दोनों ही छात्र नेता समय-समय पर छात्रों की मांगों को प्रकाश में लाते रहे हैं।