रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने जिला विकास समन्यवय मूल्यांकन समिति(दिशा) जिला झाबुआ की समिति के लिए बामनिया से सरपंच रामकन्या मखोड़ को सांसद की टीम के लिये चयन हुआ है। दिशा समिति की बैठक सांसद अनिता चौहान की अध्यक्षता में तिमाही बैठक का आयोजन होगा। जिसमें जिला कलेक्टर के अलावा जिले के सभी 27 विभाग प्रमुख हिस्सा लेंगे और तिमाही कार्यो की समीक्षा की जायेगी। दिशा समिति के मनोनीत सदस्य बैठक के दौरान अपने अपने क्षेत्र समस्याओं के बारे में सम्बंधित विभाग के विभाग प्रमुख से चर्चा की जायगी व समस्या को हल करने की पहल के लिये समन्यवय बैठाया जायगा। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियों ने सांसद अनिता नागरसिंह चौहान, केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शैलेष दुबे एवम भाजपा संगठन का आभार माना।