सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विकासखंड के विभिन्न हॉस्टलों का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान कुछ हॉस्टलों में अनियमितता पाई गई। जिन्हें शीघ्र ही दूर करने के निर्देश भी दिए गए।
जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने बताया कि थांदला विकासखंड के कन्या छात्रावास कुकड़ीपाड़ा, बालक छात्रावास कुकड़ीपाड़ा, कन्या छात्रावास ना, कन्या छात्रावास खवासा, बालक छात्रावास खवासा, और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ीपाड़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ हॉस्टलों साफ-सफाई का अभाव, भोजन सामग्री का सही रूप से संधारण नहीं होना, रिकॉर्ड अपूर्ण, शत प्रतिशत उपस्थित नहीं पाई गई। जिसे लेकर संबंधित अधीक्षकों और प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों से भी चर्चा की गई। हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया गया। वही निरीक्षण के दौरान बीईओ सोलंकी द्वारा संबंधित अधीक्षकों और प्राचार्य को बागवानी और पर्यावरण बचाने के संदेश भी दिए गए।
बीईओ सोलंकी ने बताया कि आने वाले दिनों में विकासखंड के अन्य हॉस्टलों और स्कूलों का निरीक्षण भी किया जाएगा।