अवैध शराब के खिलाफ झाबुआ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत राणापुर पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए दो वाहनों को जब्त किया है। दोनों वाहनों से लाखों रुपए की शराब बरामद की गई है।
जब तक की गई शराब की मात्रा 292 पेटियां है। जिनकी कुल कीमत 14 लाख 37 हजार 390 रुपए है। वही दोनों वाहनों की कीमत 11 लाख रुपए है। पुलिस ने दोनों मामलों पर अलग अलग वाहन चालकों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।