सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
इन दिनों अधिकतर चौराहों, गली मोहल्ले में फर्राटे भरती हुई बाइक्स दिखाई दे रही होंगी। इन बाइक के कानफाड़ू साउंड और कर्कश भरी आवाज से आम नागरिकों को परेशान हो रहे है। ऐसे बाइकर्स पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने मुहिम शुरू की है।
एसपी पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश पर यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा शहर के विभिन्न चौराहा और मुख्य मार्गों पर शुक्रवार को अंधाधुंध गति से बाइक चला रहे बाइकर्स, बाइक का मूलभूत साइलेंसर बदलकर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक से तेज आवाज निकालने वाले बाइकर्स पर चालानी कार्रवाई की गई। कई बाइक के साइलेंसर भी निकल गए और नागरिकों को यातायात नियमों से जागरूक किया गया। एसपी पद्म विलोचन शुक्ल की इस पहल का आम नागरिकों ने स्वागत किया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार आने वाले दिनों में जिले सहित विभिन्न कस्बों और शहरों में इस प्रकार की मुहिम शुरू की जाएगी।