सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। संविधान दिवस के अवसर में शा. उ. मा. विद्यालय नौगांव में विधिक साक्षरता शिविरऔर बिरसा मुंडा जयंती का समापन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल के प्राचार्य मनीष पालीवाल ने संविधान की विशेषताओं और भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी के बार में विद्यार्थियों को बताया।
व्यवहार न्यायाधीश चौधरी द्वारा न्यायालय के माध्यम से आम जनता को मिलने वाली नि शुल्क कानूनी सहायता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाया।
मेघनगर एसडीएम मुकेश सोनी ने संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया।
कार्यक्रम के समापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश अब्दुल शहीद चौधरी ,मेघनगर एसडीएम मुकेश सोनी,नायब तहसीलदार मृदुला सजवानी और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।