सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। (म. प्र.) पंचायत सचिव संगठन के आव्हान पर जनपद पंचायत थांदला में पंचायत सचिव और सहायक सचिवों द्वारा कलेक्टर के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि पंचायतो के सचिव 25 नवंबर से 27 नवंबर तक तीन दिवसीय अवकाश पर रहेंगे।
ज्ञापन देते हुए पंचायत सचिव संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुनिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करवाने के लिए पंचायत सचिव और सहायक सचिवों पर अनुचित दबाव बनाए जा रहे हैं।
पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं और अन्य विभागों के कार्य को सफल बनाने के लिए पंचायत सचिवों से अवकाश के दिनों में भी कार्य करवाया जाता हैं।
जिसके चलते बालाघाट जिले के सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वही उज्जैन में भी ग्राम पंचायत निपानिया के सचिव ने दबाव के चलते आत्महत्या कर ली।
पंचायत सचिन संगठन की मांग है कि पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का ही कार्य करवाया जाए और अवकाश के दिन कार्य करने हेतु सचिवों पर दबाव न बनाए।
साथ ही झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति पर करवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर पंचायत सचिव संगठन के कई पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।