सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। शुक्रवार को झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने झाबुआ विधानसभा में खदान आवंटन प्रक्रिया को लेकर भाजपा और जिला प्रशासन को दी चेतावनी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ विधानसभा में खदान आवंटन प्रक्रिया को लेकर विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए जमीन न केवल आजीविका का साधन है अपितु हमारी संस्कृति और सामाजिक पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसी कोई आवंटन प्रक्रिया जिला प्रशासन ने यदि बिना ग्रामीणों की सहमति से कार्यवाही की तो यह हम स्वीकार नहीं कर सकते। जिला कांग्रेस ग्रामीणों के साथ मिलकर इसका कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि झाबुआ विधानसभा अंतर्गत राणापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की मातासुला, भूतखेड़ी, सनोड़, सरदारपुरा और बन में खनिज अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया हैं,कि इन पंचायतों पर कंपोजिट लाइसेंस आवंटन किया जाना प्रस्तावित हैं। जबकि ग्राम इन पंचायतों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास नहीं किया गया हैं।
पूर्व में भाजपा सांसद एवं जिला प्रशासन ने बताया था कि ऐसी कोई कार्यवाही प्रचलन में नहीं है, उसके उपरांत इस तरह की कार्यवाही क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात है।
यदि बिना ग्रामीणों की सहमति से इस प्रकार की कार्यवाही की जाती हैं तो जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया जायेगा।