सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिनों सम्पदा 2.0 का शुभारंभ किया गया ।
जिसके अंतर्गत शुक्रवार को थांदला के सर्विस प्रोवाईडर विकास अरोरा द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से थांदला से कई कि.मी. दूर खाडी देश में बैठे थांदला निवासी जुजर रायली ने अपने पिता फकरूददीन रायली के पक्ष में पाॅंवर ऑफ अटर्नी के दस्तावेज की रजिस्ट्री करवाई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार सम्पदा 2.0 के अंतर्गत वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से संभवतः पंजीकृत हुआ। यह पहला दस्तावेज है । जिसे खाडी देश में बैठे भारतीय नागरिक ने भारत ( म.प्र.) में बैठे अपने पिता को रजिस्ट्री का निष्पादन किया गया है ।
बता दें कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन वीडियो कांनफ्रेसिंग के माध्यम से पूर्ण की गई। प्रक्रिया में एक भी कागज का प्रयोग नहीं किया गया। पूरी प्रक्रिया जिला पंजीयक मण्डलोई के मार्गदर्शन में उप पंजीयक रोशनी निनामा के निर्देशानुसार सर्विस प्रोवाइडर विकास अरोरा द्वारा पूर्ण कराई गई।
प्रदेश सरकार की यह पहल निश्चित ही प्रवासिय भारतीयों व अन्य नागरिकों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी।