सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आदिवासी क्षेत्र में होने वाली शादियों में असामान्य खर्च, दहेज, डीजे, शराब को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से मेघनगर विकासखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पीपलखूंटा में तडवी, पटेल समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज को कुरीतियों से दूर रखने का आह्वान किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव के पटेल तड़वी और अन्य समाज सुधारक गांव में होने वाली शादियों के आयोजकों को दहेज दापा, डीजे, शराब और अन्य फिजूल खर्ची से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए समाज सुधारकों ने कहा कि आदिवासी समाज में दहेज अभिशाप बनता जा रहा है।
दहेज देने और अन्य कर्ज उतारने के लिए आदिवासी समाज को अब पलायन पर जाना पड़ रहा है। ऐसे में को कुरीतियों पर लगाम लगाना अनिवार्य हो गया है। बैठक में बाल विवाह नहीं करने की बात भी कही गई। साथ ही आदिवासी समाज की शादियों को परंपरागत रूप से मानने और कम खर्चे में मनाने की बात कही गई।