सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मध्य प्रदेश शासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं निराकरण करने और शीघ्र न्याय दिलाने हेतु चलित थाने का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसके तहत सोमवार को थांदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेड़ावा में चलित थाने का आयोजन किया गया।
चलीत थाने में विभिन्न कार्यालय संबंधी शिकायती आवेदन व स्थानीय समस्याओं को लेकर नागरिकों ने आवेदन दिए , प्राप्त शिकायतों का तुरंत निराकरण किया गया ।
साथ ही एसडीओपी रविंद्र राठी द्वारा नगरिकों को दहेज धापा, दारू , डीजे जैसी कुप्रथाओ को बंद करने व यातायात नियमों का पालन करने आदि विषयों को लेकर जागरूक किया गया।
चलीत थाने में थाना थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि आदिवासी अंचल कई कुप्रथाओं के चलते किसी भी दुर्घटना में घायल की मदद करने से कोई भी व्यक्ति संकोच करता है ।
ऐसी स्थिति में भारत सरकार द्वारा अच्छे नागरिक योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति घायल अवस्था में दिखने पर उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को भारत सरकार के अच्छे नागरिक योजना के तहत 5000 रूपये की राशि से सम्मानित करने के संबंध में भी बताया गया।
साथ ही चलित थाने में 18 साल से पहले लड़कियों की शादी और 21 साल से पहले लड़कों की शादी न करने महिला संबंधी अपराधों के बारे में समझाइस दी गई और बढ़ते साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक किया और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया गया ।
सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों व गांव मोहल्ले में लगाने के संबंध में बताया गया।
इस अवसर पर थाने का स्टाफ ओर आसपास के गांव के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व आम नागरिक उपस्थित रहे।