सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गत दिनों थांदला थाने में एक मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी द्वारा फरियादी के घर जाकर उसकी माता और बहन के साथ मारपीट की गई। मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने बताया 19 अक्टूबर की रात में फरियादी रामसिंह गोयल निवासी शिवगढ़ मुंहुडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी शांति प्रसाद सांगोड़ द्वारा फरियादी के घर जाकर, उसकी माता और बहन के साथ मारपीट की गई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
इधर मामले को लेकर फरियादी के परिवार में भय व्याप्त है। फरियादी के अनुसार आरोपी के साथ एक दर्जन से अधिक अन्य सहयोगी आए थे। जो घर के आसपास रेती कर रहे थे। फरियादी द्वारा उचित कार्रवाई की मांग की गई है।