सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। जिले के किसानों से सिंचाई के नाम पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 1 वर्ष पूर्व ली गई राशि का अब तक संबंधित विभाग ने कोई भी उपयोग नहीं किया है। जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। किसने की समस्या को लेकर झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने विभाग को लिखा है।
पत्र लिखते हुए डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया है कि किसानों से मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत लगभग एक वर्ष पूर्व विद्युत वितरण कंपनी ने राशि जमा करवाई गई थी। लेकिन अभी तक किसानों को कनेक्शन नहीं प्रदान किए गए हैं। ऐसे में किसानों के सामने जहां एक और सिंचाई की समस्या खड़ी हो रही है। वहीं उनके द्वारा जमा की गई राशि का भी अब तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।
विधायक भूरिया ने आरोप लगाया कि इस योजना में भाजपा के पदाधिकारी भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जनपद पंचायत राणापुर के अंतर्गत ग्राम चुई के ग्रामीणों द्वारा लाए आवेदन के साथ रसीद भी प्रस्तुत करते हुए भूरिया ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व प्रत्येक किसान से 2 हजार 500 रुपए जमा करवाए गए थे। साथ ही कुछ स्थान पर समूह बनाकर राशि ली गई थी। किंतु इन किसानों को विद्युतकरण का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे अनेक ग्रामों से सामूहिक रूप से राशि ली गई है। जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती प्रतीत हो रही है। डॉ. भूरिया ने चेतावनी दी है कि जल्द ही किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है, तो कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और विद्युत विभाग की रहेगी।