सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। स्वच्छ भारत अभियान पखवाडा के दौरान थांदला की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हुआ। इस दौरान अभियान में किए गए विभिन्न कार्यों और अन्य गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी छात्रावास, आश्रम में पहुंचे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने छात्रावास और आश्रम अधीक्षकों को जरूरी निर्देश देते हुए बताया कि परिसर के सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहे, कैमरे की लिंक मोबाइल में भी रहना चाहिए। किसी भी प्रकार से बिजली के तार खुले नहीं रहना चाहिए। छात्रावास में मिलने वाला भोजन गुणवत्ता पूर्ण और मेंन्यु अनुसार रहना चाहिए। कन्या आश्रमों और छात्रावास में शाम 5:00 बजे बाद से कोई भी पुरुष प्रवेश न करें, इसका ध्यान रखा जाए।
छात्रावास में अध्यनरत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करवाया जाए। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने छात्रावास में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। साथ ही परिसर में पर्याप्त स्वच्छता रखने की बात भी कही।