सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मेल-मिलाप कर जिले के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रो की जानकारी प्राप्त करते हुए जिले के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियो, गणमान्य नागरिकों से मेल-मिलाप कर एवं पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से थांदला में शनिवार की देर शाम अहमदाबाद (गुजरात) की एक प्लाटुन, 100 बटालियन द्रुत कार्य बल द्वारा परिचित अभ्यास के तहत पैदल मार्च निकाला गया।
जानकारी देते हुए कृष्णा कुमारी, (सहायक कमाण्डेंट) ने बताया की परिचित अभ्यास करने से उस जिले के भौगोलिक स्थिति एवं पिछले कुछ एक वर्षों में कानून एवं व्यवस्था की महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करने हेतु क्षेत्रो में आपातकालीन की स्थिति के साम्प्रदायिक दंगो के दौरान परिस्थिति को नियंत्रण करने में सहायक मुख्य संशाधनो का पता लगाना एवं स्थानीय प्राधिकरण के साथ समन्वय बनाना है।
परिचित अभ्यास करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर पुलिस फोर्स की छवि को अधिक मजबुत बनाना है, एवं असामाजिक तत्वो के लिए एक कड़ी चुनौती पेश करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस की सहायक बनना है।
पैदल मार्च में थांदला निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय और टीम ने गुजरत की सीआरपीएफ टीम को क्षेत्र का परिचित अभ्यास में मदद की।