सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार को थांदला थाना परिसर में शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थाओं की बैठक ली गई। बैठक में संस्था के संचालक उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों के पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर था।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि थांदला विकासखंड की समस्त शासकीय और निजी स्कूल संचालकों की एक बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक में स्कूलों में पदस्थ, प्राचार्य, शिक्षक, सहायक शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, स्कूल वाहनों के चालक, परिचालक, क्लीनर, स्कूल परिसर में नियुक्त किए गए सफाईकर्मी, चौकीदार सहित अन्य कर्मचारियों के पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवाने की बात कही गई।
बैठक में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी द्वारा बताया गया कि समस्त विद्यालय शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न नियमों का पालन कर स्कूलों का संचालन करें। बैठक में विभिन्न स्कूलों के पदाधिकारी और संचालकगण उपस्थित थे।