सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला के शासकीय पशु चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक लगातार सेवा की मिसाल पेश कर रहे है। चिकित्सकों ने एक बीमार नंदी का इलाज कर उसे जीवनदान दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को थांदला नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों को सूचना दी गई थी कि सुतरेटी चौराहे के समीप नंदी बीमार है। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक सुनीता जमरे और विक्सीनेटर पीएस खरे मौके पर पहुंचे और उपचार हेतु नंदी को नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में ले गए। जहां पर नंदी को तत्काल उपचार प्रदान किया गया। जिससे उसकी जान बच सकी। चिकित्सकों के अनुसार बारिश में भीगने के कारण नंदी काफी बीमार हो चुका था। समय पर उपचार मिलने से नंदी की जान बच गई है।
उल्लेखनीय है कि थांदला पशु चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक, समाजसेवियों के सहयोग से समय-समय पर आवारा मवेशियों का मौके पर पहुंचकर तत्काल उपचार करते हैं। पशु चिकित्सकों की इस सतर्कता से अब तक कई पशुओं की जान बचाई जा सकती है।