सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अणु पब्लिक स्कूल के तीन खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। अणु पब्लिक स्कूल के यह खिलाड़ी अब संभाग स्तरीय मुकाबले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जानकारी देते हुए प्रबंधक प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि झाबुआ में प्रतियोगिता में स्कूल के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें लक्ष्य खतेड़िया, पारोक्ष गुप्ता, ओजस गौर का चयन हुआ है। आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में यह खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के चयन पर स्कूल स्टाफ और अन्य खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।