सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर का खिलाड़ी अब मेघालय की क्रिकेट टीम से रणजी ट्रॉफी खेलेगा। लंबे प्रयासों के बाद इस खिलाड़ी का चयन मेघालय की टीम के लिए हुआ है।
जानकारी के अनुसार थांदला नगर के खिलाड़ी अर्पित भटेवर का चयन मेघालय की रणजी क्रिकेट टीम में हुआ है। अब वह जल्द ही रणजी मैच में दिखेंगे। बता दें कि अर्पित ने अपने अथक प्रयासों से यह मुकाम हासिल किया है। अर्पित ने अपने जीवन की शुरुआत ’सावन क्लब थांदला’ से की थी। मेघालय की रणजी क्रिकेट टीम में चयन की सूचना पर अर्पित के परिजनों सहित क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हर्ष है।
अर्पित के साथी खिलाड़ी समर्थ गोलू उपाध्याय और विजय मिस्त्री ने बताया कि अर्पित वर्ष 2007 से वडोदरा के निजी क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट टीम के चयन हेतु प्रयास आते हैं अर्पित में लगातार कई वर्षो तक परिणाम की चिंता किए बिना मेहनत की। जिसका परिणाम है कि अर्पित का चयन मेघालय की रणजी टीम में हुआ है।