सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आगामी त्यौहारों को देखते हुए, नगर में शांति व्यवस्था को जारी रखते हुए रविवार की शाम को थांदला पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ गुजरा। फ्लेग मार्च का नेतृत्व एसडीएम तरुण जैन, तहसीलदार अनिल बघेल, एसडीओपी रविंद्र राठी, थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सशस्त्र रूप से मार्च करते नजर आए। फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना परिसर से हुई जो अस्पताल चौराहा अंबे माता मंदिर आजाद चौक होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला फ्लैग मार्च
वापस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ ।