सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला में इन दिनों नगर की सीमाओं से लगे कई ढाबों, होटलो पर अवैध रूप से शराब पारोसी जा रही है। आबकारी विभाग भी कुछ एक मामले में कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहा है। ताजा मामला में थांदला की एक प्रतिष्ठित होटल में अवैध रूप से रखी शराब का है। जिसे आबकारी विभाग ने पकड़ा है। अब पूरे मामले को लेकर आबकारी विभाग मीडिया से दूरी बना रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब रखने का मामला, कुछ ही समय में जिले में ही नहीं, पूरे प्रदेश में चर्चित होने वाली महाराजा होटल का है। करवाई में महाराजा होटल से लगभग 22 क्वाटर अंग्रेजी शराब के आबकारी विभाग की टीम ने जब्त किए हैं। फिलहाल आबकारी विभाग ने मामले में किसे आरोपी बनाया है, कौन सी धारा में प्रकरण दर्ज किया है। यह जानकारी मीडिया को नहीं दी है।
सूत्रों के अनुसार विभाग मामले में लीपापोती करने में लगा हुआ है। लेकिन सच जल्द ही सामने आएगा।