सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अणु पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर एवं संध्या नायर ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बाल गोपाल को माक्खन मिश्री का भोग लगाकर किया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्ण की पारंपरिक वेशभूषा के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई।
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्व के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्त्व को प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख हर्ष गादिया ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए मंच प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।