सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मेघनगर प्रसिद्ध तपोभूमि श्री हनुमान आश्रम पीपल खूंटा के महंत श्री 1008 दयाराम दास जी महाराज स्वस्थ होकर अस्पताल से मंगलवार को पीपल खूंटा धाम पहुँचे। जानकारी देते हुए भक्त मंडल के समाजसेवी राजेंद्रसिंह नायक, ब्रजेंद्र चुन्नू शर्मा और साथियों ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर जाते वक्त मंदसौर में उनका एक्सीडेंट हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दाहोद रेफर किया गया था। जहाँ उनका सफल ऑपरेशन किया गया….
भारतभर में उनके भक्त उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे। बडी संख्या में लगातार लोग उनके कुशलक्षेम जानने के लिए दाहोद पहुँचे थे। पीपलखूंटा श्री हनुमत धाम वापस आते ही सबसे पहले उन्होंने वहां हनुमान जी के दर्शन किए और भक्त मंडल के साथ अपने अनुयायियों से भी मुलाकात की इस अवसर पर भक्तों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और स्वागत किया साथ ही सुँदर कांड का पाठ भी किया गया।भक्तों ने उनके दीर्घायु होने की प्रार्थनाएँ भी की।