सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(म.प्र ) शासन द्वारा जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन झाबुआ में हुआ। जिसमें जिले की विभिन्न संस्थाओं की टीमों भाग लिया। जिसमें 10 बच्चों का चयन संभागीय स्तर हुआ उसमें से 5 छात्रा जागृति ,सुहाना,नेहा, इसीता ,मनीषा और 2 छात्र अक्षत,विराट कुल 7 विद्यार्थी अणु पब्लिक स्कूल के है संस्था की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा रोलर स्केटिंग कोच संजय चौहान एवं चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए संभागीय स्तर पर भी विद्यालय का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की कामना की।