सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गवली समाज द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर नौगांव नदी मुक्तिधाम पर प्रकृति संवर्धन हेतु पौधारोपण किया गया।
मित्र दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर पौधों से मित्रता निभाने का संकल्प भी लिया और एक दूसरे को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर सार्थक परिवार मुक्तिधाम संचालन समिति के सदस्य और गवली समाज के वरिष्ठ जन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि थांदला का गवली समाज सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही है।
वहीं नगर का सार्थक परिवार नगर की विभिन्न जल समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर मुखर होता रहा है। वही धार्मिक गतिविधियों का भी संचालन कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए गवली समाज और सार्थक परिवार ने मित्रता दिवस पर उल्लेखनीय पहल भी की। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। और उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया।