सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शुक्रवार को हनुमान अष्ट मंदिर (बावड़ी मंदिर) प्रांगण में महंत नागादेव नारायणदासजी नागा महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर गुरु पूजन, आरती एवं भंडारे के कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस अवसर पर डूंगरांचल के प्रसिद्ध मंदिरों के महंत सहित बड़ी संख्या में नागा महाराज के अनुयाई महंत व शिष्य सम्मिलित हुए।
हनुमान अष्ट मंदिर पर आयोजन के एक दिन पूर्व भगवान पशुपतिनाथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसमें यज्ञ पं. सुरेन्द्र आचार्य जी द्वारा महायज्ञ का आयोजन करवाया गया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धांलु उपस्थित हुए और देर रात तक भंडारे का लाभ लिया।
उल्लेखनीय हैं की हनुमान अष्ट मंदिर नगर का अति प्राचीन मंदिर होने के कारण इस मंदिर से ही नगर के अनेक धार्मिक आयोजन की शुरुआत होती है तो,वही भजन कीर्तन का क्रम सदैव चलता रहता है।