सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिले की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी मानी जाने वाली थांदला की थोक मंडी में आ रही विभिन्न समस्याओं और उनका तत्काल निराकरण करने हेतु विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति मंडी के लिए की गई है। मंगलवार सुबह विधायक वीरसिंह भूरिया ने स्वयं मंडी पहुंचकर अपना नियुक्ति पत्र कादर शेखर को सौंपा है।
बता दे की हाल ही में विधायक भूरिया द्वारा नगर परिषद, महाविद्यालय, शासकीय हॉस्पिटल जैसी महत्वपूर्ण संस्थानों पर अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।
झाबुआ हिट से चर्चा करते हुए विधायक भूरिया ने बताया कि थांदला क्षेत्र में आम नागरिकों की समस्याएं हल करना उनकी प्राथमिकताएं हैं। भूरिया ने बताया कि इसी क्षेत्र में कार्य हेतु विभिन्न शासकीय संस्थाओं में प्रतिनिधि नियुक्त किया जा रहे हैं। ताकि उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर तत्काल जानकारी सामने आ सके।
इधर अपनी नियुक्ति के बाद कादर शेख ने बताया कि वह लंबे समय से थोक सब्जी व्यापारी के रूप में अपना कार्य कर रहे हैं। सब्जी व्यापारियों और किसानों की विभिन्न समस्याएं हैं।
इनमें मुख्य रूप से सब्जी मंडी में साफ सफाई का अभाव, शौचालय की कमी, पर्याप्त रोशनी नहीं होना, सुरक्षा व्यवस्थाएं नहीं होना आदि प्रमुख रूप से शामिल है। जिनका निराकरण करना उनकी प्राथमिकताएं रहेगी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष आनंद चौहान, वीरेंद्र बारिया, सुनील चरपोटा, सुधीर भाबर, अखिल जैन, संदीप डामोर, मसुल भूरिया तन्मय पाठक, आयुष भट्ट आदि उपस्थित थे।