सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ के हुड़ा जमात खाने में रविवार को ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की यूनिट द्वारा 10th और 12th के मेधावी छात्र छत्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 50 विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि रेलवे के डीई अबूज़र ग़फ़्फ़ारी, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी चेयरमैन मुकित भाई, महासचिव सैयद रियाज़ भाई, मुफ़्ती रूहुल अमीन साहब के हाथों शील्ड और सर्टिफिकेट दिए गए।
ऑल इंडिया हज वेलफ़ेयर सोसाइटी ज़िला अध्यक्ष अब्दुल समद ख़ान ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया इस मौक़े पर पर नईम शेख, हारून खत्री, शाहिद निज़ामी, तस्दीक़ आलम, हसन क़ाज़ी, सैयद ज़ुल्फ़िकार, अज़हर हुसैन, जावेद ख़ान, मोहम्मद सईद ख़ान, गुलरेज़ आलम, तबरेज़ ख़ान आदि मोजूद रहे।