सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। न्यू हिमालय स्कूल में 2024-25 के लिए अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना को विकसित करने और आत्म-शासन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से न्यू हिमालय स्कूल अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन बुरहान कल्याणपुरवाला, निदेशक सुहैल और प्राचार्या गीता शर्मा ने की।
समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली व शिक्षकों द्वारा उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन सीमा शुक्ला एवं राहुल राणा ने किया।
अंत में, छात्र अक्षय बरिया ने आभार व्यक्त किया।