सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ । कन्या पोस्ट मैट्रिक जनजातीय छात्रावास में पढ़ने वाली एक युवती द्वारा फांसी लगाने के बाद संभाग उपयुक्त ने होस्टल अधीक्षका को निलंबित किया गया है।
बता दे कि बुधवार की रात झाबुआ के कन्या छात्रावास में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना छात्रावास प्रबंधन को गुरुवार को लगी थी। जिसके बाद युवती के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई थी। देर रात तक परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। शुक्रवार की सुबह संभाग उपायुक्त ब्रजेश पांडे द्वारा छात्रावास की अधीक्षिका सविता भूरिया को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। वही जानकारी आ रही है कि मामले में लेकर जिले के अन्य अधिकारियों पर भी निलंबन की गज गिर सकती हैं।